गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के शुभ अवसर पर नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित श्रीनगर के सितारे-टैलेंट हंट 2025 कार्यक्रम ने शहर की सांस्कृतिक रौनक में नया रंग भर दिया है। रविवार को नगर निगम कार्यालय में इस प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमें नगर के महापौर आरती भण्डारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। महापौर आरती भण्डारी ने कहा कि श्रीनगर की धरती सदैव से प्रतिभा,संस्कृति और सृजनशीलता की भूमि रही है। यहां का हर बच्चा किसी न किसी कला में निपुण है। श्रीनगर के सितारे मंच इन उभरती प्रतिभाओं को अपनी पहचान देने का प्रयास है,जिससे नगर की रचनात्मक ऊर्जा को एक दिशा मिले। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 8 नवंबर की शाम 7.30 बजे आवास विकास मैदान में आयोजित ग्रैंड फिनाले में अवश्य पहुंचें और अपने शहर के इन उभरते सितारों का उत्साहवर्धन करें। महापौर ने कहा इन बच्चों का आत्मविश्वास और मेहनत ही श्रीनगर का उज्ज्वल भविष्य है। आओ हम सब मिलकर उनकी कला का सम्मान करें और श्रीनगर की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई दें। श्रीनगर के सितारे-टैलेंट हंट 2025 प्रतियोगिता के फाइनल राउंड तक पहुंचे प्रतिभागियों की सूची घोषित की गई,जिन्होंने अपनी कला से निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया है। गायन वर्ग के फाइनलिस्ट-यश मिश्रा,अनुपम बड़थ्वाल,धैर्या बोठियाल,आंशिक पंवार,सौमिल बडथ्वाल,शिप्रा। नृत्य वर्ग के फाइनलिस्ट-प्राची बिष्ट,अनुष्का सेमवाल, सचिन पटवाल,सोनाली डोभाल,तनुज और शान्वी इन फाइनलिस्टों ने अपनी आवाज,लय और ताल से श्रीनगर की सड़कों पर उत्साह का माहौल बना दिया है। नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 का प्रमुख आकर्षण बनने जा रही है। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों,विद्यालयों के विद्यार्थियों और सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति की संभावना है। फाइनल राउंड में गायन और नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ-साथ लोक संस्कृति और आधुनिक कला का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। मेयर आरती भंडारी ने कहा श्रीनगर के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं,चाहे वह शिक्षा हो,खेल या कला,टैलेंट हंट जैसे मंच न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं,बल्कि समाज को यह संदेश देते हैं कि हर बच्चे में कोई न कोई सितारा छिपा है,जिसे बस चमकने का मौका चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम आगे भी ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करेगा,जिससे श्रीनगर गढ़वाल न केवल धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी बल्कि सांस्कृतिक प्रतिभाओं का भी केंद्र बने। बैकुंठ चतुर्दशी मेला अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं,बल्कि कला,संस्कृति और उत्साह का पर्व बन चुका है। श्रीनगर के सितारे-टैलेंट हंट 2025 का फाइनल मंच उन बच्चों और युवाओं के लिए होगा जो अपने सपनों को सुर,ताल और भावनाओं के साथ उड़ान देने को तैयार हैं। श्रीनगर के सितारे-जहां हर प्रतिभा बनेगी पहचान,और हर मंच गूंजेगा हुनर की आवाज़ से।








