श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर मंडल में विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन नगर के अदिति पैलेस में संपन्न हुआ। भारत रत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को समर्पित इस सम्मेलन में उनके राष्ट्रवादी विचारों,सुशासन की दृष्टि और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने अटल के प्रेरणादायी व्यक्तित्व,दूरदर्शी नेतृत्व और देश के प्रति उनके आजीवन समर्पण को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया। सम्मेलन के अवसर पर महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को विशेष आकर्षण प्रदान किया। महिलाओं ने रंगों के माध्यम से रचनात्मकता,सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रभक्ति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। रंगोलियों में अटल के विचार,राष्ट्रीय एकता,भारतीय परंपराएं और सुशासन की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी,जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे,जिन्होंने विचार,व्यवहार और नीति-तीनों में संतुलन स्थापित किया। उन्होंने कहा कि अटल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके आदर्श आज भी देश को सही दिशा दिखा रहे हैं। सम्मेलन ने समाज और विशेषकर युवाओं को अटल के विचारों को आत्मसात करने का सशक्त संदेश दिया। इससे पूर्व अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर,श्रीनगर में काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिशु मंदिर श्रीनगर के सौंदर्यीकरण हेतु पांच लाख रुपये की घोषणा कर शिक्षा एवं संस्कारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने की। विशिष्ट उपस्थिति में जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत,प्रहलाद सिंह रावत सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सिरतोली के प्रधान रमेश नौटियाल भी अनेक कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। सम्मेलन को सफल बनाने में संगठनात्मक सहभागिता उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर खिर्सू ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी,जिला महामंत्री एवं जिला संयोजक अटल स्मृति सम्मेलन गणेश भट्ट,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रमिला भंडारी,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जगमोहन नेगी,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल,खिर्सू मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला,नरेंद्र टम्टा,गिरीश पैन्यूली,बासुदेव कंडारी,दिनेश असवाल,दिनेश पटवाल,शुभम प्रभाकर,देवेंद्र मणि मिश्रा,पंकज सती,विजय सिंह,विमल नेगी,आनंद नेगी,गणेश राठी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रीनगर में आयोजित यह अटल स्मृति सम्मेलन और रंगोली प्रतियोगिता अटल विचारधारा,राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संगम साबित हुआ,जिसने जनमानस को प्रेरित करते हुए अटल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक कार्य किया।








