नैनीताल-भवाली मार्ग पर जोखिया क्षेत्र में एक अनियंत्रित वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार अल्मोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चला रहा महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार सुबह जोहरी बाजार अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा अपनी मां उमा वर्मा को स्कार्पियो में इलाज के लिए रामनगर ले जा रहे थे। अचानक नैनीताल के निकट जोखिया क्षेत्र में गलत दिशा से एक पर्यटक वाहन आ गया। इससे बचने के प्रयास में विनय ने कार से नियंत्रण खो दिया और वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तल्लीताल थाने के एसआई सतीश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे। वाहन चालकों की मदद से पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उमा वर्मा को मृत घोषित कर दिया। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।सूचना मिलने पर मृतक के परिजन पहुंच गए थे।