देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा विभाग के तहत समर्थ पोर्टल का संचालन पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा,शासन के पास केवल माॅनिटिरिंग की जिम्मेदारी रहेगी। इस सम्बंध में विभागीय शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने सख्त निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शैक्षणिक तथा शैक्षणेत्तर पदों को शीघ्र भरने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होने विभागीय अधिकारियों को समर्थ पोर्टल का संचालन पूर्ण रूप से विश्वविद्यालयों को सौपने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शासन केवल पोर्टल की समीक्षा करेगा बाकी कार्य विश्वविद्यालय स्वयं करेंगें। विभागीय मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में सेमेस्टर में 90 दिन व वर्ष में 180 दिन कक्षाओं का संचालन अनिवार्य है। जिसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा निदेशालय की होगी। उन्होने विभागीय अधिकारियों को शैक्षणिक कलैण्डर के अनुरूप समय पर प्रवेश प्रक्रिया,दीक्षांत समारोह एवं परीक्षाफल जारी कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने,विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक तथा शैक्षणेत्तर पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री डाॅ.रावत ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दिये जाने वाली पारितोषिक राशि समय पर भुगतान करने,मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृति व शैक्षणिक भ्रमण कराने,शिक्षकों को प्रशिक्षण पर भेजने व प्रत्येक जनपद में दो-दो महाविद्यालयों को ऑटोनॉमस बनाने की कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों की सम्बद्वता दिये जाने,अशासकीय महाविद्यालय की नियमावली तैयार करने,नये महाविद्यालयों में पद सृजन एवं भूमि एवं भवन की व्यवस्था सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डाॅ.देवेन्द्र भसीन एवं जयपाल सिंह चौहान,सचिव उच्च शिक्षा रंजीत सिन्हा,अपर सचिव मनुज गोयल,संयुक्त सचिव विक्रम सिंह यादव,संयुक्त निदेशक आनन्द सिंह उनियाल,उपसचिव अजीत सिंह,हरीश सागर,अनुसचिव दीपक कुमार,अर्जुन सिंह,डाॅ.दीपक पाण्डे,शैलेन्द्र कुमार अनुभाग अधिकारी खिलाफ सिंह बिष्ट,धीरज कुमार,आशा काण्डपाल,नरेन्द्र लोधी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








