वक्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए केंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि
रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) शहर की गोल मार्केट सिब्बल सिनेमा रोड स्थित छतरी चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद विभिन्न जनप्रतिनिधियों खास मुस्लिम जनप्रतिनिधियों ने पाक से लोहा लेते हुए देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए केंडिल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के सीने में ज्वाला भड़क रही, पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष लोगों को उनका नाम पूछकर गोलियां से भून कर दिया और बहुत से घरों को चिरागों को बुझ दिया।
हमारी भारतीय सेना ने पाक में ठिकाना बनाएं हुए आतंकियों को जवाबी कार्रवाई में नौ आतंकी को ढेर कर दिया, और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, वक्ताओं ने कहा कि आज भारतीय सेना पर पूरा देश फक्र महसूस कर रहा है।
और पाक के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, उन्होंने कहा भारत की रक्षा करने वाले हमारे सिपाहियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर हमारी देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी,हम ऐसे वीर शहीदों को नमन करते हैं।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते श्रीमती नीलिमा कोली ने कहा कि आज सारा देश जहां एक तरफ पाक की बरबादी का जश्न मना रहा है तो वहीं दूसरी हमारे वीर जवानों ने हमारी और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी, उन्होंने कहा आज उनके परिजनों से पूछिए कि उन पर क्या गुजर रही है।
आज एक मां एक पत्नी से पूछो, एक बहन से पूछिए उनके गम का आलम क्या होगा लेकिन फिर भी उन्हें देश पर न्यौछावर होने की खुशी और गम दोनों उठाने पड़ रहें हैं, वरिष्ठ मुस्लिम नेता डॉ शाह खान राजशाही ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की रक्षा के लिए सीने भी बहुत है बाज़ू भी है, उन्होंने कहा हमें पहले भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नापाक इरादों वाले पाकिस्तान को हमारी देश की दो बेटियों ने अकेले लोहे के चने चबा दिया और ऐसी बहादुर बेटियां भारतीय सेना में बहुत सी जांबाज बेटियां हैं, उन्होंने कहा कि सिर्फ एक हमले से पाक का नेस्तनाबूद होना और फिर पाक डर और खौफ से अन्य देशों के आगे दामन फैलाकर भीख मांग रहा है।
उन्होंने कहा देश की सेना हमारी और देश के महान शहीदों ने अपनी जान हथेली पर रखकर जो जज्बा दिखाया और वीर गति को प्राप्त हो गये मैं उनके और उनके परिवार के अल्लाह ताला से दुआ करता हूं कि उन्हें इस गम को सहन करने की हिम्मत दे, इस दौरान पार्षद परवेज कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तो सिर्फ नारी शक्ति ने पाक को धूल चटाई है कहीं हमारे जवान पाक का नक्शा दुनिया से खत्म कर देंगे।
कुरैशी ने कहा कि नापाक इरादे रखने वाले पाकिस्तान को हमारे भारत की सेना में शामिल दो बेटियों ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है और पाक अब नहीं सुधरा तो उसके देश में पनप रहे आतंकियों को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा, इस दौरान सद्दाम अंसारी ने कहा कि जब जब भारत की तरह किसी भी देश ने आंख उठाकर देखा है हमने उसे मुंह तोड जवाब दिया है, उन्होंने एक नज़्म भी पढ़ी, इसके अलावा पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा ने श्रद्धांजलि को संबोधित किया।
इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान किया, इस दौरान,डा शाह खान राजशाही, श्रीमती नीलिमा कोली, पार्षद परवेज कुरैशी, सद्दाम अंसारी, डॉ यामीन, अरशद खा,जरीफ अहमद उर्फ शन्नू,रहमत अली उर्फ पप्पू पेंटर, शकील अहमद, परवेज खान, गुड्डू भाई, धर्मवीर,हबीब अहमद, जाकिर खान, कामरान अली, इकराम अली,फरीद अहमद मसूरी,
पूर्व सांसद प्रतिनिधि साज़िद खान, फ़राज़ खा,शैजू खा, साकिब अली, श्रीमती तसलीम जहां, श्रीमती अंजुम खान,वारिशा खान, फ़ैज़ राज खान उर्फ पिन्टू, अफताब खान, शादाब खान,शानू खान,हरिजदर सिंह सन्धु,अतीक अहमद,मोनिस अब्बासी,
सोनू अब्बासी, कैफ खान, अशफाक खान,असद खा,तालिब,न ईम, फैजान, खालिद अली, ताहिर अज़ीज़, जिशान खान, अफरोज जहां, रेशमा,रिहान अली, अदनान अब्बासी के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।