रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) राष्ट्रकवि नोबेल पुरस्कार रविंद्र नाथ टैगोर जी की जयंती के अवसर पर रविंद्र नगर रुद्रपुर दरिया नगर रोड जकी पब्लिक स्कूल के पास श्री राष्ट्रीय कवि रविंद्रनाथ टैगोर जी पार्क में विगत कई वर्षों से अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को गया और तोड़ा गया था।
आज वहां समाज से भी सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में युवाओं ने राष्ट्रकवि रविंद्र नाथ टैगोर जी की मूर्ति की स्थापना की उनका कहना है कि बड़े मस्कत के बाद यहां मूर्ति की स्थापना करने में हम लोग सफल हुए अतिक्रमण कार्यों ने इस पार्क के गेट सरिया रोड तोड़कर इस पार्क को नष्ट करने का कार्य किया।
और जब मेयर विकास शर्मा से इसकी सुधार करने की बात कही गई तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी की दुहाई देकर श्री रविंद्र नाथ पार्क की मरम्मत करने से मना कर दी मेयर विकास शर्मा से अनुरोध किया कि 7 मई को उनका जन्म दिवस है।
उसे अवसर पर पार्क में साफ सफाई वह देखभाल का कार्य किया जाए परंतु प्रातः श्री रविंद्र नाथ पार्क में पहुंचने के बाद देखा की रोड के ऊपर कूड़े का ढेर और पार्क गंदगी से भरा था युवाओं ने जिम्मेदारी उठाई और उसे पार्टी की सफाई की बड़े दुख की बात है जहां राष्ट्र कवि रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान पूरा देश जाता है ।
वहीं भाजपा सरकार में बैठे कुछ लोग उनसे या उनके पार्क से नफरत करते है साफ-सफाई के लिए आगे नहीं आते । परंतु दिखावे के लिए देश भर में स्वच्छता अभियान का नारा लगा रखा है भाजपा सरकार ने और रविंद्र नाथ टैगोर जैसे राष्ट्रकवि स्वतंत्रता सेनानी के पार्क में कूड़े का ढेर बना रखा है ।
यह आप युवाओं के द्वारा लगाया गया है मूर्ति स्थापित कार्यक्रम में समाजसेवी अभिमन्यु क्षण विकास मलिक शंकर चक्रवर्ती समीर राय नारायण महाजन आनंद शर्मा बसु विश्वास आदि लोग उपस्थित थे।