सिडकुल से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार : एमडी पूरन सिंह राणा।
लक्सर के खानपुर क्षेत्र में प्रस्तावित सिडकुल के विकास कार्यों को लेकर एमडी पूरन सिंह राणा ने बुधवार को अपनी टीम के साथ राजपुरा स्थित सिडकुल भूमि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आगे की योजनाओं पर चर्चा की।
वीओ – एमडी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सिडकुल की स्थापना से न केवल खानपुर क्षेत्र, बल्कि पूरे हरिद्वार जनपद को बड़ा लाभ मिलेगा। यहां स्थापित होने वाले उद्योगों से हजारों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा, जबकि हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।उन्होंने यह भी कहा कि बगल के मदारपुर गांव में चकबंदी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो बची हुई या बंजर भूमि उपलब्ध होगी, उसे भी सिडकुल क्षेत्र में शामिल किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा सकें।
सरकार द्वारा इस क्षेत्र में भूमि समतलीकरण और स्थल विकास कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं। इसके बाद भूमि की प्लॉटिंग कर औद्योगिक संस्थानों को आवंटित किया जाएगा।








