श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सड़क पर उतरने जा रही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल आगामी 3 जनवरी को श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अंकिता भंडारी को न्याय दो पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस जनभावनाओं को स्वर देते हुए सरकार पर निष्पक्ष और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का दबाव बनाएगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल एवं मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे श्रीनगर के चुंगी क्षेत्र से गोला बाजार तक पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। पदयात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी एवं आम नागरिक शामिल होंगे और न्याय की आवाज को मजबूती से बुलंद करेंगे। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के समापन के पश्चात गोला बाजार में एक जनसभा आयोजित की जाएगी,जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल संबोधित करेंगे। जनसभा में वे अंकिता भंडारी मामले में अब तक की स्थिति,न्याय में हो रही देरी और सरकार की भूमिका पर खुलकर अपनी बात रखेंगे। नगर कांग्रेस नेतृत्व ने बताया कि 3 जनवरी की रात्रि को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक मजबूती एवं आगामी रणनीति को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे।कांग्रेस नेताओं ने जिले एवं नगर के समस्त कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों और आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पदयात्रा और जनसभा को सफल बनाएं,ताकि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं,बल्कि उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान और न्याय के लिए एक सामूहिक जनआंदोलन है।








