पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने बताया कि अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा राज्य के समस्त शहरी स्थानीय निकायों के वार्डों में सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र से संबंधित बुनियादी सुविधाओं का आकलन करने हेतु सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद पौड़ी गढ़वाल में प्रथम चरण के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में नगर निगम कोटद्वार के 40 वार्डों तथा द्वितीय चरण में शेष 67 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सर्वे के अंतर्गत ऐप के माध्यम से संबंधित वार्डों का जीआईएस मैपिंग किया जाएगा। साथ ही 14 विभिन्न खंडों के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर वार्डों में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन 14 खंडों में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाएं और दवा दुकानें,शिक्षा संस्थान एवं पुस्तकालय,कारखाने एवं विनिर्माण इकाइयां,गैर-विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र से संबंधित रोजगार की स्थिति,भंडारण सुविधाएं,पशुपालन एवं पशु-चिकित्सा सेवाएं,शहरी क्षेत्रों से पलायन की स्थिति,निर्माण गतिविधियां,विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजन से संबंधित आंकड़े,होटल-होम स्टे,मनोरंजन पार्क,बैंकिंग सुविधाएं,पेयजल,सीवरेज एवं स्वच्छता सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण का मूल उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के नियोजित विकास हेतु उपलब्ध सेवाओं एवं सुविधाओं का आकलन करना और भविष्य में समय रहते नीतिगत निर्णय सुनिश्चित करना है। इससे निकायों एवं वार्डों की वास्तविक विकास स्थिति का तुलनात्मक मूल्यांकन किया जा सकेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर सांख्यिकी अधिकारी रणजीत सिंह रावत,अरविंद मिश्र,शालिनी राठौर,सीमा धीमान,जीआईएस विश्लेषक किरन सहित विभिन्न विकास खंडों में नव नियुक्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे।








