पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। नयार घाटी को साहसिक पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल-2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई,जिसमें आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने साहसिक गतिविधियों से संबंधित पंजीकरण प्रक्रिया,प्रतिभागियों के ठहराव,परिवहन व्यवस्था,उद्घाटन समारोह,पुरस्कार वितरण तथा सुरक्षा प्रबंधों को समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आयोजन की सफलता के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें,ताकि प्रतिभागियों एवं पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 से 28 फरवरी 2026 तक बिलखेत में तीन दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पैराग्लाइडिंग,क्याकिंग,माउंटेन बाइकिंग (एमटीबी),साइक्लिंग एवं एंग्लिंग जैसी रोमांचक साहसिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह महोत्सव जिला प्रशासन,पर्यटन विभाग एवं मत्स्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। महोत्सव के अंतर्गत लैंसडाउन,बिलखेत एवं खिर्सू क्षेत्रों में माउंटेन बाइकिंग,ढ़ाढूखाल से बिलखेत तक पैराग्लाइडिंग,जबकि नयार नदी में क्याकिंग एवं एंग्लिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही बिलखेत में स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा,जिससे पर्यटकों को क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि इस प्रकार के साहसिक महोत्सव से न केवल नयार घाटी को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी,बल्कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए,ताकि आयोजन का सीधा लाभ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मिल सके। बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय,जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी,मत्स्य निरीक्षक एकता देवपा,जर्नी क्राफ्ट से मयंक,अजय कंडारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।








