खटीमा। विगत अगस्त माह में आदर्श कॉलोनी क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, अगस्त माह में अनुहारिका चौहान पत्नी प्रिंस कुमार ने अपने घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी थी। इसके कुछ दिन बाद हीरालाल पुत्र बेचन लाल द्वारा भी आदर्श कॉलोनी खटीमा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। क्षेत्र में लगातार बंद घरों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सादे कपड़ों में निगरानी शुरू की।
पुलिस द्वारा 18 दिसंबर की तड़के भुड़ नहर से आम की बगिया की ओर आते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच गिरफ्तार किया गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2 लाख 15 हजार रुपये नकद, चांदी की चेन, एक ब्रेसलेट, दो प्रतिमाएं, दो जोड़ी बिछुआ के अलावा 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार राठौर निवासी राज विहार कॉलोनी, थाना मुखानी, हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।








