प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभअधिक से अधिक प्रदेशवासियों तक सुनिश्चित रूप से पहुँचे। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान की शुरुआत की है।इस अभियान के तहत ग्राम एवं न्याय पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जिससे यह पहल जनता के बीच अत्यंत सराहनीय और लोकप्रिय सिद्ध हो रही है।








