पुलिया निर्माण में ठेकेदार की मनमानी से लोग नाराज
रुड़की – रुड़की नगर निगम द्वारा इमली रोड पर नूर मस्जिद के पास लाखों रुपए की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिया निर्माण कर रहे ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि नाले की गहराई करीब 4 फीट है।
और ठेकेदार करीब ढाई फीट की गहराई पर निर्माण कार्य कर रहा है, जिससे पानी की निकासी में दिक्कत आएगी और बरसात में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
जब इस संबंध में रुड़की मेयर के प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल से फोन पर शिकायत की गई तो मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि कल जेई मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। ठेकेदार को इस तरह का निर्माण रोकने को कहा गया है।