पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्वालिटी समर फनकैम्प 2025 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता में पाबो विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल के छात्र पवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनकर विद्यालय,क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि विद्यालय में अपनाई जा रही गुणवत्तापूर्ण,अनुभवात्मक और जिज्ञासा आधारित शिक्षण पद्धतियों का प्रतिफल है। पवन की सफलता में उनके मार्गदर्शक शिक्षक डॉ.अतुल बमराड़ा के सतत शैक्षणिक मार्गदर्शन,नवाचारपूर्ण अभ्यासों और विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ सीखने के अवसर देने की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही,वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदा रावत के दूरदर्शी नेतृत्व और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण ने इस उपलब्धि को साकार करने में निर्णायक योगदान दिया। इस अवसर पर संजय कुमार सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने अपने संदेश में कहा कि क्वालिटी समर फनकैम्प एक प्रेरणादायी पहल है,जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को रचनात्मक अधिगम से जोड़ते हुए बच्चों में गुणवत्ता और उत्कृष्टता की समझ विकसित करती है। उन्होंने क्वालिटी चैंपियंस-स्मॉल स्टेप्स,बिग इम्पैक्ट थीम का उल्लेख करते हुए कहा कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े परिवर्तन का आधार बनते हैं और यह फनकैम्प पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़कर जिज्ञासा,रचनात्मकता और गुणवत्ता के मूल्यों को सुदृढ़ करता है। उन्होंने बच्चों से पूरे उत्साह के साथ ऐसे अवसरों को अपनाने का आह्वान किया,क्योंकि आज उठाया गया हर छोटा कदम आने वाले कल के सशक्त और उज्ज्वल भारत के निर्माण की नींव रखता है।








