पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को पौड़ी शहर का वातावरण ऊर्जा,उत्साह और देशभक्ति से सराबोर रहा। पर्वतीय सौंदर्य और शुद्ध पर्यावरण के बीच पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित साइकिलिंग रैली ने नगरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस रैली का उद्देश्य स्वस्थ शरीर,स्वच्छ पर्यावरण और सतत विकास के संदेश को आम जन तक पहुंचाना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कंडोलिया पार्क में हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कंडोलिया पार्क से प्रारंभ होकर देवप्रयाग मार्ग होते हुए द्वारीधार तक निकाली गई और पुनः कंडोलिया पार्क में इसका समापन हुआ। लगभग 20 साइकिल सवार प्रतिभागियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ इस रैली में भाग लिया। रास्ते भर प्रतिभागियों ने नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता,फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने इस अवसर पर कहा कि साइकिलिंग जैसी गतिविधियां स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा हमारा राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शुद्ध वायुमंडल के लिए जाना जाता है। इसे संरक्षित रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। साइकिलिंग न केवल शरीर को स्वस्थ रखती है, बल्कि पेट्रोलियम ईंधन पर निर्भरता कम कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सहायक है। सीडीओ ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी दिनचर्या में साइकिलिंग जैसी फिटनेस गतिविधियों को शामिल करें,जिससे फिट यूथ-ग्रीन उत्तराखंड का सपना साकार हो सके। जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा जनपदभर में अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना,स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना तथा पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि पौड़ी का भूगोल साइकिलिंग,ट्रेकिंग और नेचर वॉक जैसी गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयुक्त है। यदि युवा इस दिशा में आगे आएं,तो यह क्षेत्र साहसिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन सकता है। रैली के समापन पर प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए और सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग का समस्त स्टाफ,स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सीडीओ ने कहा साइकिलिंग केवल खेल नहीं,बल्कि एक सकारात्मक संदेश है स्वस्थ शरीर,स्वच्छ पर्यावरण और जिम्मेदार नागरिकता का।








