श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल की मनमोहक वादियों में बसे विकास खण्ड खिर्सू में विकास का एक और नया आयाम जुड़ गया है। खिर्सू-बुघाणी मोटर मार्ग पर स्थित ग्राम सरणा में अब एक आकर्षक और आधुनिक व्यू प्वाइंट (View Point) का निर्माण पूर्ण हो चुका है,जो न केवल स्थानीय जनता के लिए गौरव का विषय है,बल्कि यहां आने वाले सैलानियों के लिए प्रकृति का नया नज़ारा पेश करेगा। यह परियोजना केंद्रीय वित्त आयोग मद के अंतर्गत 2.50 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुई है। विकास खण्ड खिर्सू कार्यदायी संस्था रही, जबकि इस कार्य की दिशा और दृष्टि देने वाले रहे ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी जिन्होंने अपने परिश्रम,जनसेवा और दूरदर्शी सोच से इस योजना को जमीन पर उतारा। ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी ने कहा कि उन्होंने खिर्सू क्षेत्र के चतुर्मुखी विकास का संकल्प लिया है हमारा लक्ष्य सिर्फ निर्माण नहीं,बल्कि ऐसा विकास करना है जो लोगों की सोच और जीवन दोनों को बदल दे। पर्यटन,स्वच्छता,शिक्षा और रोजगार के माध्यम से खिर्सू को आत्मनिर्भर बनाना हमारा संकल्प है। अनिल भण्डारी ने आगे कहा कि यह सब संभव हुआ है श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के मार्गदर्शन और आशीर्वाद-सहयोग और प्रेरणा ने मुझे सदैव जनसेवा के पथ पर अग्रसर रहने की शक्ति दी है। उनके आशीर्वाद से ही खिर्सू आज विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अनिल भण्डारी जैसे कर्मठ और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि ही विकास कर सकते हैं। खिर्सू क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता,संस्कृति और पर्यटन के समृद्ध केंद्र के रूप में उभर रहा है। सरकार का उद्देश्य यही है कि हर ब्लॉक आत्मनिर्भर और समृद्ध बने। डॉ.रावत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन,सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को प्राथमिकता दे रही है,ताकि हर गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि सरणा व्यू प्वाइंट से हिमालय की बर्फानी चोटियों,हरियाली और घाटियों का दृश्य अत्यंत मनमोहक प्रतीत होता है। यह स्थल अब पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट और स्थानीय युवाओं के लिए पर्यटन आधारित रोजगार का नया अवसर बनेगा। ग्राम सरणा का यह व्यू प्वाइंट अब सिर्फ एक निर्माण नहीं,बल्कि यह विकास,दृष्टि और नेतृत्व का जीवंत प्रतीक बनकर खिर्सू की पहचान को नया आयाम दे रहा है-जहां विकास दिखता है,वहां डॉ.धन सिंह रावत का आशीर्वाद और अनिल भण्डारी का समर्पण महसूस होता है।








