पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भ्रामक,अपमानजनक एवं दुर्भावनापूर्ण समाचार प्रसारित कर पत्रकार संगठनों की साख को ठेस पहुंचाने के प्रयासों के विरुद्ध अब नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) ने निर्णायक रुख अपना लिया है। संगठन की उत्तराखंड की पौड़ी इकाई ने इस गंभीर मामले को लेकर कोतवाली पौड़ी गढ़वाल में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को एनयूजे पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष जसपाल नेगी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को पत्रकार बताते हुए इंटरनेट समाचार पोर्टल एवं सामाजिक माध्यमों के जरिए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के नाम का अनधिकृत दुरुपयोग किया जा रहा है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा संगठन से कोई संबंध न होने के बावजूद झूठे,तथ्यहीन एवं संगठन विरोधी समाचार जानबूझकर प्रकाशित और प्रसारित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित व्यक्ति वर्ष 2025-26 में न तो एनयूजे उत्तराखंड की किसी भी जिला इकाई का पदाधिकारी है और न ही वर्तमान में संगठन का सदस्य। इसके बावजूद संगठन का नाम जोड़कर समाचार प्रकाशित करना न केवल अनैतिक और आपत्तिजनक कृत्य है,बल्कि इससे संगठन,उसके पदाधिकारियों तथा सदस्यों की सार्वजनिक प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाए तथा इंटरनेट मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक एवं दुर्भावनापूर्ण सामग्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। संगठन ने दो टूक शब्दों में कहा कि पत्रकारिता की आड़ में अफवाह फैलाने,बदनाम करने और संगठन की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर संगठन के गणेश नेगी एवं मुकेश सिंह भी उपस्थित रहे। एनयूजे ने विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में शीघ्र,निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार और मर्यादित पत्रकारिता की रक्षा सुनिश्चित करेगा।








