पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सिविल जज,सचिव नाजिश कलीम की अध्यक्षता में प्राविधिक स्वयंसेवकों एवं अधिकार मित्रों की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में माह नवम्बर 2025 के प्लान ऑफ एक्शन पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान सचिव ने सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों एवं अधिकार मित्रों को अपने-अपने क्षेत्रों में विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग तक निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी पहुंचाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आमजन को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सचिव ने सभी से अपेक्षा की कि वे अपने क्षेत्र में जन-जागरुकता शिविर,गोष्ठी और कानूनी सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें। इस अवसर पर डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल महेश बलूनी,असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक एवं अधिकार मित्र उपस्थित रहे।








