लालकुआं -(ज़फर अंसारी) लालकुआं बीते दिनों नैनीताल में 12 वर्षीय किशोरी से हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेश देश में भारी आक्रोश है।हर कोई आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है।
इसी को लेकर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हिन्दूवादी एवं युवा भाजपा नेता मोहित नाथ गोस्वामी ने घटना की निंदा करते हुए आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हिन्दूवादी एवं युवा भाजपा नेता ने कहा कि नाबालिग से 65 साल के उस्मान नाम के व्यक्ति ने घृणित कृत्य किया है जिससे पूरे प्रदेश की बेटियां भयभीत और आक्रोशित हैं।इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में देश के साथ साथ प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें बढ़ है। वही नैनीताल जिले में भी बच्चियों के दुष्कर्म, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक वारदातें हुई जिससे वह दुखी हैं।
आज इन अपराधियों के कारण बेटी और बहनों की सुरक्षा को लेकर परिवारजन चिंतात है। खासकर छोटी बच्चियों के पिता और उनके भाई चिंतित हैं।
उन्होंने कहा कि आज इन अपराधियों को सजा नहीं देंगे तो यह समाज के लिए खतरा बन जाएंगे। इसलिए देश को कड़े कानून की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएं और उन्हें फांसी की सजा दी जाए जिसे इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।उन्होंने नैनीताल के आरोपी उस्मान को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।