देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड ने देहरादून जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और किच्छा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं पर गंभीरता से बातचीत की बेहड ने सीएम धामी को बताया कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के धौराडाम जहां दर्जनों परिवार निवरत है।
प्रदेश के गठन के 23 सालों बाद भी आज तक धौराडाम क्षेत्र को उत्तराखंड राज्य में समलित नहीं किया परिसंपत्तियों के बटवारे के दौरान धौराडाम का मालिकाना उत्तराखंड प्रदेश को नहीं दिया गया है जिसकी वजह से सैकड़ों परिवार आज तक प्रभावित हैं , विधायक बेहड ने कहा कि जबकि धौराडाम क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा मछली पालन का काम किया जा रहा है।
धौराडाम इलाके के आसपास बसे हुए परिवार अपने ग्राम प्रधान को निर्वाचित हैं और लोकसभा सहित विधानसभा चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं सभी तरह की जनसुविधाएं उक्त क्षेत्र में उपलब्ध है उक्त डाम क्षेत्र को उत्तर प्रदेश के अधीन कर दिया है।
जिसकी वजह से वहां के रहने वाले लोगों को मालिकाना हक से आज तक मेहरुम रखा गया है बेहड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उक्त डाम क्षेत्र को परिसंपत्तियों बंटवारे में उत्तराखंड राज्य में शामिल कराने की सिफारिश की जिससे वहां रहने वाले परिवारों की जटिल समस्याओं का निराकरण हो सके।
उन्होंने कहा कि यह परिवार लंबे अर्से से अपनी इस मांग को लेकर सरकार के समक्ष रख रहे हैं लेकिन आज तक इसका निराकरण नहीं किया गया, विधायक बेहड ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी पूर्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव और सुझाव मांगे गए थे।
जिसके अंतर्गत उनके द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र की दस महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को अमली जामा पहना कर भेजा गया था इनमें से पांच योजनाओं को भेजा गया था और पांच विकास योजना को मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल किया गया बेहड ने सीएम धामी को अवगत कराया गया कि जिन योजनाओं को शामिल किया गया था।
उनमें किच्छा कम्युनिटी हाल निर्माण किच्छा में फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना किच्छा राजकीय कन्या अन्तर कालेज में नये कक्षाओं का निर्माण कार्य और मरम्मत कार्य पंतनगर विश्वविद्यालय की क्षतिग्रस्त आंतरिक सड़कों का निर्माण, गांव नजीबाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना प्रमुख हैं लेकिन अभी तक इन पांचों योजनाओं को शासन ने लंबित रखा है।
तथा इन विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान नहीं की गई है जिन्हें जल्द वित्तीय स्वीकृति देना जनहित में है उन्होंने इन्हें स्वीकृति दिए जाने की मांग की सीएम धामी ने विधायक बेहड की समस्त योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए गंभीरता से लेते हुए और किच्छा के धौराडाम इलाके के प्रस्ताव को
यूपी सरकार के साथ बातचीत कर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और परिस्थितियों बंटवारे की आगामी बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए हैं तथा विधानसभा की पांचों विकास योजनाओं की मंजूरी प्रदान का भरोसा दिया।