श्रीनगर गढ़वाल। दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के कुमड़ी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। कूष्माण्डा देवी मंदिर समिति के सहयोग से आयोजित इस शिविर में ग्राम सभा कुमड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों से आए 200 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल पर राज्य के दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्रों में निरंतर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि ग्रामीणों को घर के समीप ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसी क्रम में कुमड़ी गांव में आयोजित इस शिविर में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। स्वास्थ्य शिविर के दौरान सामान्य चिकित्सा,नेत्र परीक्षण,अस्थि रोग,मानसिक रोग,त्वचा रोग सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की गहन जांच की गई। चिकित्सकों ने रोगियों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित कीं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक किया। शिविर में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़ ने इस जनोपयोगी पहल की आवश्यकता और सफलता को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया। स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पाकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने राज्य सरकार,मेडिकल कॉलेज प्रशासन और चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस जनकल्याणकारी प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ग्रामीणों का कहना था कि इस तरह के शिविरों से उन्हें समय और धन दोनों की बचत होती है,साथ ही गंभीर बीमारियों की समय रहते पहचान भी संभव हो पाती है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना संस्थान की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे,जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके। इस शिविर में डॉ.अशोक शर्मा,डॉ.सुरेन्द्र सिंह,डॉ.विवेक यादव,डॉ.शिवी चौधरी,डॉ.गार्गी शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं दीं। साथ ही ओम नौटियाल,केशव भट्ट,प्रत्यक्ष,वार्तिका,रोशनी,साहिल,सोनाली आदि ने भी आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस पुनीत कार्य का श्रेय ग्राम कुमड़ी निवासी दीनदयाल रावत एवं कूष्माण्डा देवी मंदिर समिति को दिया गया,जिनके सहयोग से शिविर का सफल आयोजन संभव हो सका। मंदिर समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार की लोककल्याणकारी गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। कैंप संयोजक डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शिविर आयोजन में सहयोग प्रदान करने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राकेश रावत का आभार व्यक्त किया।








