- सभी सुविधाएं पूर्ण होने पर जल्द होगा औपचारिक उद्घाटनः विकास शर्मा
रूद्रपुर। शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेने के लिए महापौर विकास शर्मा ने बुधवार को नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थापित आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्रों में शुरू की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों व स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान महापौर ने कहा कि सभी सुविधायें और व्यवस्थायें पूर्ण होने के बाद जल्द ही इन केन्द्रों औपचारिक रूप से उदघाटन किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने भदईपुर वार्ड नं. 14, खेड़ा वार्ड नं. 17, भूरारानी वार्ड नं. 32, वार्ड नं. 1 जेपीएस चौक, वार्ड नं. 3 ट्रांजिट कैम्प, रम्पुरा वार्ड नं. 24, सिंह कॉलोनी वार्ड नं. 32 एवं मुखर्जी नगर वार्ड नं. 5 में खुल रहे आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक केन्द्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए जनसामान्य को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। महापौर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा कि फिलहाल ये सभी स्वास्थ्य केन्द्र अनौपचारिक रूप से शुरू हो चुके हैं और सभी जरूरी सुविधाएं और व्यवस्थायें पूर्ण होते ही इनका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से रूद्रपुर नगर निगम को कुल 8 आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। शासन से अनुमति मिलते ही नगर निगम ने पूरी तत्परता से कार्य करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन केन्द्रों की स्थापना की है।
महापौर ने बताया कि इन स्वास्थ्य केन्द्रों में एमबीबीएस चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। यहां आवश्यक स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निःशुल्क दवाओं के वितरण की भी व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि अब बस्तियों में रहने वाले लोगों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। मोहल्लों में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम को एक बहुआयामी संस्था के रूप में विकसित करने का जो वादा किया गया था, मोहल्ला क्लीनिक उसी दिशा में एक बड़ा और ठोस कदम है। आज नगर निगम न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। आने वाले समय में नगर निगम की सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा।
महापौर ने शहरवासियों से नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वाेपरि है तथा शहर की जनता के हितों की अनदेखी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अशोक चौहान, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. पियूष रंजन, भाजपा नेता सुरेश कोली, भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला, पारस चुघ, विजय तोमर आदि भी मौजूद रहे।








