कालाढुंगी -(मुस्तज़र फारुकी) पार्वती बेकट हॉल में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष रेखा कात्युरा कहा की नगर क्षेत्र मे बचे हुए विकास कार्य कराये जायँगे उन्होंने कहा की मेरे पति के कार्यकाल मे बचे विकास कार्य कराये जयेंगे उन्होंने कहा नगर को स्मार्ट सिटी भी बनाया जाएगा शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। शपथ ग्रहण के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेखा कत्यूरा व सभी सदस्यों ने हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू किया। समारोह की शुरुआत अतिथियों के माल्यार्पण से हुई। एसडीएम रेखा कोहली ने सबसे पहले अध्यक्ष रेखा कत्यूरा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने सदस्यों को शपथ दिलाई। सदस्य वार्ड नबर एक रोहित बूढालाकाटी , वार्ड दो सुमन अधिकारी वार्ड तीन सरवर अली , वार्ड चार नसीम जहाँ , वार्ड पांच शमा परबीन , वार्ड छ हरीश मेहरा, वार्ड सात चंद्र टम्टा ने पद व गोपनीयता की शपथ रेखा कत्यूरा की ताजपोशी पर रेखा उनके पति पुष्कर कात्युरा ने जनता का आभार जाताया । कहा कि मतदाता आचरण और व्यवहार देखकर वोट देते हैं। तीसरी बार जीतना बहुत कठिन होता है। उन्होंने कहा की नगर पालिका क्षेत्र के विकास जो अधूरे पड़े उन कार्य को पूरे कराए जाएंगे। एसडीएम रेखा कोहली ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर प्रत्याशियों और मतदाताओं का आभार जताया। संचालन कैलाश बुढलाकोटी ने किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार ने समापन की घोषणा की।