पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री के निर्देशन में संचालित जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत विकासखंड पाबौ की न्याय पंचायत घंडियाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी ली और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। आयोजित शिविर में लगभग 503 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 44 शिकायतें दर्ज हुई,जबकि 172 लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने कहा कि सरकार की इस पहल से योजनाएं सीधे आमजन तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद की सभी न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को भी योजनाओं का लाभ गांव स्तर पर ही मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण विभाग,बाल विकास विभाग,वन विभाग,राजस्व विभाग,आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग,पशुपालन विभाग,कृषि,उद्यान,एनआरएलएम सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिविर एवं अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी,खंड विकास अधिकारी हरेंद्र कोली,डीपीओ संजीव काला,ग्राम प्रधान सीकू आरती बिष्ट सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।








