श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा एक व्यापक व सघन जांच अभियान चलाया गया। जनपद के मुख्य मार्गों,राजमार्गों,बाजार क्षेत्रों तथा सीमावर्ती चौकियों पर पुलिस टीमों ने वाहनों और व्यक्तियों की विस्तृत जांच कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया। अभियान के दौरान वाहनों के पंजीकरण,चालक अनुमति पत्र,बीमा,नंबर प्लेट सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की गई। पुलिस टीमों ने बाहरी राज्यों व जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की पहचान,यात्रा उद्देश्य और आगमन विवरण की भी अनिवार्य रूप से पुष्टि की। अवैध शराब,नशीले पदार्थ,अवैध हथियार और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मियों ने हर संदिग्ध वाहन और व्यक्ति पर पैनी निगाह बनाए रखी। इस सघन जांच का मुख्य उद्देश्य-जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखना,अपराध व असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम,बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन,तस्करी,अवैध परिवहन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर निगरानी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने कहा कि जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीम लगातार सतर्क है और इसी प्रकार आगे भी सघन जांच अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने जनपदवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा आपकी एक सही सूचना किसी बड़ी घटना को रोक सकती है। इसलिए यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति,वाहन या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत निकटतम थाने,चौकी या 112 पर जानकारी दें। जनपद को सुरक्षित रखना केवल पुलिस नहीं बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। एसएसपी पंवार ने पुलिस कर्मियों को भी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए और कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।








