देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने नैनीताल में नाबालिग पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को पीड़िता की देखभाल करने और उसके परिवार को पूरी सुरक्षा देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी देने और अफवाह फैलाने वालों को तत्काल चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की धरती और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।