पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला निरीक्षण समिति द्वारा राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर) गडोली एवं राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष/अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल द्वारा संस्थान परिसर का अवलोकन किया गया। परिसर की स्वच्छता,सुरक्षा व्यवस्था,आवासीय सुविधाएं,भोजन व्यवस्था,अध्ययन एवं मनोरंजन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक एवं सुव्यवस्थित पाया गया। उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध अध्ययन सामग्री,खेलकूद एवं मनोरंजन सुविधाओं की समिति द्वारा सराहना की। अपर जिलाधिकारी ने जिला परिवीक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि संस्थान के पुस्तकालय (लाइब्रेरी) में बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु अतिरिक्त पुस्तकें,विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएं,जिससे बच्चों को भविष्य की तैयारी हेतु बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। इसके उपरांत जिला निरीक्षण समिति द्वारा चाइल्डलाइन/हेल्पलाइन 1098 एवं जिला बाल संरक्षण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से संबंधित मामलों की फाइलों की जांच,कार्यवाही का प्रबंधन,फॉलो-अप कार्यवाही एवं अन्य संबंधित मामलों की स्थिति की समीक्षा की गयी। समिति द्वारा समस्त कार्यवाही को नियमों के अनुरूप एवं संतोषजनक पाया गया तथा संबंधित अधिकारियों से प्रकरणों के संबंध में संक्षिप्त विवरण भी प्राप्त किया गया। जिला निरीक्षण समिति द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिला परिवीक्षा कार्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त संस्थानों में बच्चों के अधिकार,सुरक्षा,पुनर्वास एवं सर्वांगीण विकास से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता को निरंतर बनाए रखा जाए तथा समय-समय पर प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार,मनोचिकित्सक डॉ.आशीष गुसाई,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण,संरक्षण अधिकारी सागर लिंगवाल,एमओआईसी डॉ.पंकज सिंह सहित बाल कल्याण समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।








