देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी टिहरी नरेंद्रनगर ने घायल गाय के उपचार एवं संरक्षण हेतु तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। जारी पत्र के अनुसार नरेंद्रनगर क्षेत्र में पाई गई गंभीर रूप से घायल गाय को उचित देखभाल और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए देवप्रयाग स्थित अरुण्यक गौशाला में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डी.के.शर्मा द्वारा थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी,नरेंद्रनगर-मुनिकीरेती-देवप्रयाग को भेजे गए आधिकारिक पत्र (संख्या 2043/उक्त दिनांक 26.10.2025) में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि घायल गाय को नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर के राजकीय वाहन (Applied For Vehicle) से देवप्रयाग स्थित अरुण्यक गौशाला पहुंचाया जाए,ताकि उसे समुचित उपचार और संरक्षण मिल सके। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि परिवहन के दौरान मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट न हो,इसके लिए पुलिस विभाग को समुचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि गाय को स्थानांतरण के दौरान पूर्ण सावधानी और सुरक्षा के साथ ले जाया जाए,ताकि पशु को कोई अतिरिक्त कष्ट न पहुंचे। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी,पशु चिकित्सालय देवप्रयाग प्रबंधक अरुण्यक गौशाला बागी देवप्रयाग,पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर और उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर को भी पत्र की प्रति सूचना और आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डी.के.शर्मा ने कहा कि पशु संरक्षण और संवेदना हमारे विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। घायल एवं निराश्रित पशुओं को सुरक्षित आश्रय दिलाना न केवल सेवा भावना का कार्य है,बल्कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इस निर्देश के बाद क्षेत्र में पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता की सराहना की है। लोगों ने कहा कि ऐसे कदम न केवल संवेदनशील प्रशासन की झलक देते हैं,बल्कि गौ-संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण भी हैं।








