भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल भारत के पक्ष में 2-1 से है। पहला और तीसरा मैच भारत ने जीता, दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के नाम रहा, जबकि लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 घने कोहरे के कारण रद्द हो गया।
सीरीज जीत पर नजर
आज का मुकाबला सीरीज का फैसला करेगा। भारत की जीत से सीरीज 3-1 से उसके नाम होगी, जबकि साउथ अफ्रीका के जीतने पर सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, वहीं एडेन मार्करम की अगुवाई में मेहमान टीम भी पूरी ताकत झोंकेगी। यह मुकाबला भारत का वर्ष 2025 का आखिरी मैच भी है।
यह हो सकती है संभावित टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), जितेश शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, डेवाल्ड ब्रेविस।








