हैदराबाद – तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हैदराबाद की एमएमटीएस ट्रेन में कथित बलात्कार की कोशिश से बचने के लिए 23 वर्षीय लड़की को चलती ट्रेन से कूदना पड़ा। इस हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी हालत देखकर हर किसी का दिल कांप उठा।
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक घटना कोमपल्ली के पास हुई, जब लड़की महिला कोच में अकेली यात्रा कर रही थी। पुलिस के अनुसार उसी डिब्बे में मौजूद 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने महिला पर हमला करने की कोशिश की। अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए महिला ने हिम्मत दिखाई और चलती ट्रेन से कूद गई। इस दौरान उसके सिर, ठोड़ी, दाहिने हाथ और कमर में गंभीर चोटें आईं, जिससे भारी रक्तस्राव हुआ।
स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सिकंदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता मूल रूप से अनंतपुर जिले की रहने वाली है और मेडचल में एक निजी कंपनी में काम करती है जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने महिला का बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जांच तेज कर दी है।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और पीड़िता का परिवार अस्पताल में उसकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है।