पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई की महत्वपूर्ण बैठक संपन्नअनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं—अशोक गुलाटी खटीमा। पत्रकार प्रेस परिषद खटीमा इकाई की बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय सचिव, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। खटीमा पहुंचने पर पत्रकारों ने गुलाटी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार गोरख नाथ ने किया।बैठक में खटीमा इकाई के अध्यक्ष विकासशील ने नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की। सर्वसम्मति से हरप्रीत सिंह को महासचिव, अमित कुमार को सचिव, मनजीत सिंह को सह सचिव, अरविंद कुमार व नदीम हुसैन को उपाध्यक्ष, नितेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मुकेश गुप्ता व सोनिया कुमारी को संरक्षक तथा ममता शील को प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि अशोक गुलाटी ने वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार को जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों व सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है तथा अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गुलाटी ने बताया कि 21 जनवरी 2026 को दिल्ली में दो दिवसीय पत्रकार महासम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री, साधु-संत और लगभग एक हजार पत्रकार भाग लेंगे। साथ ही जनवरी से राहत कोष योजना और पत्रकारों के लिए टोल फ्री सुविधा शुरू किए जाने की जानकारी दी।बैठक में नानकमत्ता इकाई अध्यक्ष अनिल सागर, सितारगंज इकाई अध्यक्ष गुरदीप सिंह, क्राइम उत्तराखंड की संपादक रिंपी, टनकपुर से नवीन भट्ट, अरविंद कुमार, ममता शील सहित अन्य पत्रकारों ने विचार रखे। अंत में अध्यक्ष विकासशील ने सभी का आभार व्यक्त किया।