रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर में एक पति को आशिक़ी करना इतना भारी पड़ गया कि बेचारे पति का आशिक़ी भूत उसकी पत्नी ने चप्पलों से उतार दिया और मुसीबत में फंसे पति श्रीमान बचने का मौका भी नहीं ढूंढ पाए,, शहर के मुख्य बाजार में मटके वाली गली में अपनी पत्नी के भाई की वस्त्र भंडार बैठकर आशिकी के प्रेमी इस शौकीन मिजाज को बीते रोज यानी शनिवार को उनकी धर्मपत्नी ने चप्पलों से जमकर आशिकी का इलाज कर दिया, शहर के मुख्य बाजार में मटके वाली गली में साले की दुकान पर बैठकर आशिकी करने वाले जीजा की हरकतों की भनक मिलने पर बीते दिन देर रात उनकी पत्नी ने पति देव को एक नाबालिग युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए शहर के होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया इसके बाद बस पूछों मत पत्नी ने मर्दानगी दिखाते हुए अपने पैर की चप्पल से मंत्र जप करते पति का आशिक़ी का भूत नौ दो ग्यारह कर दिया रंगीन मिजाज वाले पति का चेहरा तक सुर्ख़ पढ़ गया, गुस्से से आग-बबूला पत्नी ने अपनी पति को आशिक़ी पाठ चप्पलों से सुनाया।