उत्तराखंड – लालकुआं थाना क्षेत्र की एक युवती ने किच्छा थाने में लिखित तहरीर देकर अपनी दास्तान बताई। युवती ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है।
दो साल पहले जब वह काम की तलाश में निकली तो उसकी मुलाकात सैनिक कॉलोनी बंडिया निवासी छाया से हुई। छाया ने उसे काम दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद छाया ने उससे वेश्यावृत्ति करा दी। एक दिन में कई ग्राहक बुलाकर उसे बेच दिया जाता था।
इसके बाद छाया के घर में ही उसकी मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई। जब वह बीमार हुई तो वह सेजल के साथ रुद्रपुर आ गई। आरोप है कि सेजल ने उससे गलत काम भी करवाया।
वह इससे तंग आ चुकी है और आजादी चाहती है। पुलिस ने छाया और सेजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।