रुड़की – उत्तराखंड के रुड़की से एक दिल देहला वाली ख़बर सामने आई है प्राप्त हुई ख़बर के मुताबिक रुड़की में खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। साथ ही गुस्साए ग्रामीण कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मासूम बच्चे को कुचला – मौत
आपको बता दें कि रुड़की क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जिसके चलते आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवा हेड से सामने आया है। जहां खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। अब तक क्षेत्र में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में खनन माफियाओं का पूरा दबदबा है। अब तक इस गांव में खनन सामग्री से भरे वाहनों की चपेट में आने से तीन बच्चों की जान जा चुकी है। भगवानपुर क्षेत्र हो या लंढौरा क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली दिन-रात बेखौफ दौड़ रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।