एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने किया हत्याकांड का खुलासा पुलिस पत्नी और प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऊधम सिंह नगर -(एम सलीम खान संवाददाता) जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में हरीश हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया कर दिया है इस जघन्य हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हत्या में प्रयुक्त तकिया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है और दोनों को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बृहस्पतिवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर ने बताया कि 17 मार्च 2025 को पारुल ने अपने पति हरीश जो वार्ड नंबर 1 मल्ली देवरिया कोतवाली किच्छा का रहने वाला था किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि 15 मार्च 2025 रात 09 को लापता हो गए थे, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर ने बताया कि कि उसी दिन करीब 3 बजे मल्ली देवरिया के गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के एक शव मिला।
जिसकी पहचान हरीश पुत्र बनवारी निवासी वार्ड नं 01 मल्ली देवरिया किच्छा के तौर पर हुई, उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, एसपी अपराध निहारिका तोमर के कथन के मुताबिक 19 मार्च 2025 को मृतक हरीश के भाई शंकर पुत्र बनवारी की लिखित तहरीर पर किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 85/25 धारा 103(3) बी एन एस बनाम मो रईस आदि के विरुद्ध दर्ज कर लिया और इस मामले की तफ्तीश किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को सौंपी गई,एस पी क्राइम ने बताया की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को आई पी एस अधिकारी निशा यादव, पुलिस उपाधीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
और उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपने मुखबिरों को सतर्क किया मुखबिर की सूचना पर पारूल के मकान पर दबिश दी गई तो घर के अंदर बने कमरे में नामजद आरोपी मो र ईस उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड नंबर 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के नजदीक सिरौली कलां पुलभट्टा को पारुल पत्नी स्व हरीश को गिरफ्तार कर लिया, मृतक के भाई शंकर ने शिनाख्त कर बताया कि यह पारुल और बाबू है इन दोनों ने ही मेरे भाई की हत्या की है, एसपी अपराध निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूली है पुलिस पूछताछ में र ईस उर्फ बाबू और पारुल ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं।
जिसकी भनक हरीश को लग गई थी और वो हम दोनों के इश्क में रुकवाट पैदा कर रहा था और विरोध भी किया करता था, पारुल और बाबू ने एक राय होकर कमरे में रखे तकिए से हरीश के मुंह दबाकर हरीश दोनों के आगे हाथ जोड़ता रहा लेकिन संग दिल पत्नी और उसके आशिक ने उसके हाथ पांव पकड़ लिए और उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी, हत्या करने के बाद हरीश की लाश को पारुल की मदद से बाबू ने पीठ पर लादकर उसकी लाश गेहूं के खेत में फेंक दी, उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की काल डिटेल ने इश्क और हत्या का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक हरीश की पत्नी पारुल और बाबू के बीच बीते डेढ़ साल से इश्क बाजी चल रही थी दोनों के मोबाइल फोन की काल डिटेल ने इस इश्क और हत्या की कहानी उगल दी, पुलिस टीम में किच्छा कोतवाली के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी निशा यादव कोतवाल धीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी लालपुर सुरेन्द्र रिगवाल एस आई हेमचंद्र तिवारी,एस राजेन्द्र पंत ए एस आई जगदीश सिंह, किशोर कुमार, मनोज कुमार नवीन भट्ट रेखा आर्या सर्विलांस टीम के विरेन्द्र रावत अन्य शामिल हैं।