श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड में स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी अपने ही नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में मुखर हुए हैं। जनपद टिहरी,पौड़ी,चमोली,रूद्रप्रयाग सहित अलग अलग जनपदों की कार्यकारणी और जनपदों के कर्मचारियों द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राम संजीवन नौटियाल का विरोध किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां कि अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया द्वारा किया जाना चाहिए परन्तु यहां चुनाव प्रक्रिया का पालन न करते हुए सीधे मालाऐं पहना कर और कंधे पर बिठाकर अध्यक्ष घोषित किया गया है जिसका सभी कर्मचारी विरोध करते हैं। गौरतलब है कि 23 नवम्बर को हरिद्वार में आयोजित अधिवेशन में ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होने थे जिसमें कि किसी भी प्रकार के गुप्त मतदान की,मतपत्रों की और मतपेटी की व्यवस्था नही थी ऐसे में एनएचएम संघ की वैधता ही सवालों के घेरे में है। इस संदर्भ में श्रीनगर में संघ की पूर्व कार्यकारणी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के चुनाव फिर से कराये जाने पर सहमति बनी है। जिसमें सुनील भण्डारी,नरेन्द्र गुसाई,शरद रौतेला,हर सिंह रावत,विनोद पैन्यूली,राजेन्द्र रावत आदि उपस्थित रहे।








