हल्द्वानी के गौजाजाली में एक मकान में लगी आग,गनीमत रही कि कोई नही हुई
हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली मोहल्ले में शिव मंदिर के सामने आम के बगीचे में स्थित मोहम्मद परवेज पुत्र स्वर्गीय रईस अहमद के मकान में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आस -पास के लोगो ने आग पाना चाहा वहीं लोगो का कहना है कि आग पर काबू पाना आसान नही था।
जिसके बाद आग लगने की सूचना पुलिस को दी गई आग लगने की सूचना पाते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। और सभी ने राहत की सांस ली।
सूत्रों के मुताबिक आग दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर से लगी थी, जिससे घर में रखा घरेलू सामान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया।
हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को अन्य घरों में फैलने से रोक लिया।