हल्द्वानी – मंगलवार को उप जिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के लाइन नंबर 17 में अवैध रूप से चल रही आइसक्रीम फैक्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान गंदगी, एक्सपायरी सामग्री का प्रयोग, बिना रजिस्ट्रेशन के उत्पादन और गलत ब्रांडिंग समेत गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री बिना किसी अनुमति के आवासीय क्षेत्र में चलाई जा रही थी।
फैक्ट्री में साफ-सफाई का अभाव था, कर्मचारियों का सत्यापन नहीं हो रहा था और रजिस्टर व बिल भी नहीं थे। अलग-अलग ब्रांड के नाम का इस्तेमाल कर खाद्य पदार्थों की गलत ब्रांडिंग की जा रही थी।
साथ ही फैक्ट्री में खाद्य सुरक्षा मानकों या अग्नि सुरक्षा या नगर निगम के व्यवसाय पंजीकरण नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके से उत्पादों और कच्चे माल के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।
विभाग ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं नगर निगम ने भी दुकानदारों के खिलाफ चालान और आर्थिक दंड लगाकर कार्रवाई की है।
संयुक्त टीम ने लाइन नंबर एक स्थित थोक विक्रेता की दुकान और गोदाम का भी निरीक्षण किया जहां से आइसक्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सप्लाई की जा रही थी।
वहां भी एक्सपायर सामग्री पाई गई। यहां से भी सैंपल लिए गए और खरीद-बिक्री के दस्तावेजों की जांच की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नगर निगम के सफाई अधीक्षक के साथ ही राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम मौजूद थी।