हल्द्वानी – हल्द्वानी शहर के टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और चोरी की दो स्कूटी बरामद की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। 18 मार्च 2025 को बालाजी विहार, जीतपुर नेगी, रामपुर रोड निवासी चंदन सिंह गुसाईं ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर साढ़े 3 तोला सोना और 2.75 लाख रुपये नकद चोरी कर ले गया था। इस पर हल्द्वानी थाने में एफआईआर संख्या 88/2025 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीना के निर्देशन में एएसपी प्रकाश चंद्र और सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आखिरकार चोर को 19 मार्च 2025 को जीतपुर नेगी जंगल के बजरी वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर से पूछताछ में उसने एक और बड़ा राज उगला। उसने बताया कि उसने मुखानी थाना क्षेत्र से भी दो स्कूटी चोरी की थी, जिन्हें उसने कमलुवागांजा रोड स्थित एक खंडहर में छिपा दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों स्कूटी बरामद कर लीं: 1. होंडा एक्टिवा स्कूटी (UK04AG-1899) 2. नीले रंग की होंडा एक्टिवा (चेसिस नंबर: ME4JF913BMW275993) इन स्कूटी की चोरी के मुकदमे पहले से ही मुखानी थाने में एफआईआर संख्या 74/25 और 75/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनीष कुमार (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रंजीत राम, निवासी प्रगतिशील कॉलोनी, भगवानपुर तल्ला, मुखानी, जिला नैनीताल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। हल्द्वानी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान जनता ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।
गिरफ्तारी टीम:–
▪️उ0नि0 गौरव जोशी- थाना हल्द्वानी।
▪️उ0नि0 अविनाश मौर्य थाना मुखानी।
▪️उ0नि0 विरेन्द्र चन्द थाना मुखानी।
▪️हे0कानि० दिगम्बर सनवाल थाना हल्द्वानी।
▪️हे0 कानि0 ललित श्रीवास्तव(SOG)
▪️कानि० संतोष बिष्ट(SOG)
▪️कानि० चंदन नेगी(SOG)
▪️कानि० अनिल टम्टा थाना हल्द्वानी
▪️कानि० रविन्द्र खाती थाना मुखानी
▪️कानि० चालक प्रदीप कुमार थाना हल्द्वानी