हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी योगेंद्र रावत के स्थानांतरण के बाद हल्द्वानी कोतवाली सभागार में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों ने आईजी योगेंद्र रावत के साथ बिताए यादगार पलों व उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों को साझा किया।
आईजी योगेंद्र रावत का तबादला आईजी कार्मिक के पद पर हुआ है, जहां वे अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इस अवसर पर अधिकारियों ने उनके मार्गदर्शन व कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि रावत के नेतृत्व में कुमाऊं परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रही और पुलिसकर्मियों को टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा मिली।
विदाई संबोधन में योगेंद्र रावत ने कहा, “कुमाऊं की धरती से मिले प्यार व समर्थन को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। यह टीम मेरे परिवार की तरह है और मुझे उम्मीद है कि पुलिस बल इसी ईमानदारी व निष्ठा से जनता की सेवा करता रहेगा।”