हल्द्वानी – डॉ अंकिता हेल्थ केयर सेंटर पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अंकिता चंदना (वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट) और राम मूर्ति स्मारक अस्पताल, बरेली के हड्डी रोग घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ ध्रुव गोयल ने शिविर की कमान संभाली।
साथ ही उनकी टीम और अन्य फिजियोथेरेपिस्ट भी मौजूद रहे। और डाइटीशियन – श्रुति चंदना ने भी खान-पान को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ अंकिता और उनकी टीम ने मरीजों को उचित सलाह दी, उन्हें कुछ खास व्यायाम बताए और स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।
आदर्श नमर स्थित डॉ अंकिता हेल्थ केयर में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। और इसका काफी लोगों ने लाभ उठाया। ए वी डायग्नोस्टिक ने भी मरीज को एक्स-रे की सुविधा देने में मदद की।