हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा हल्द्वानी नगर क्षेत्र में चल रहे अपंजीकृत एवं अवैध मदरसों के विरुद्ध दूसरे दिन सोमवार को भी कार्रवाई जारी है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार रॉय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा अवैध मदरसों को सील किया जा रहा है।
सीलिंग की कार्रवाई के दौरान विवेक कुमार राय ने बताया कि ऐसे मदरसे चिन्हित किए गए हैं जो अपंजीकृत हैं तथा बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं। कल बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे 14 मदरसों को सील किया गया था।
आज सुबह फिर से यह अभियान शुरू किया गया है जिसमें अब तक दो और अपंजीकृत मदरसों को सील किया गया है। अब तक प्रशासन द्वारा 16 मदरसों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की टीम द्वारा चिन्हित किए जाने में 18 ऐसे मदरसे पाए गए हैं।
जो वैधानिकता के मानकों के अनुरूप नहीं हैं। आज सुबह 9:00 बजे से शुरू हुए अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। साथ में पुलिस बल भी तैनात है।