हल्द्वानी – इस बार बीजेपी के हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। नैनीताल सांसद अजय भट्ट हल्द्वानी के सर्किट हाउस में दिशा की बैठक ले रहे थे।
इस दौरान हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने प्राधिकरण की पोल खोलते हुए घर के छोटे-छोटे नक्शे पास करने के लिए अधिकारियों पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाकर संसद के सामने अपना दर्द बयां किया।
फिलहाल इस पूरे मामले में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्राधिकरण के साथ बैठक कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। नैनीताल के बीजेपी सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई ‘दिशा’ की बैठक में मेयर गजराज बिष्ट गुस्से के मूड में नजर आए।
उन्होंने प्राधिकरण पर नक्शा पास करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और रिश्वत न देने पर गरीब लोगों के मकान सील करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जब कोई गरीब आदमी अपने मकान का नक्शा पास कराने जाता है तो अधिकारी नक्शा पास नहीं करते और जब वह अपनी मर्जी से मकान बनाता है तो उसके मकान को सील कर दिया जाता है जो पूरी तरह अनुचित है।
प्राधिकरण के अधिकारी लोगों को रिश्वत लेने के लिए मजबूर करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हल्द्वानी की जनता प्राधिकरण से काफी परेशान है और लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आ रहे हैं। प्राधिकरण के लोगों ने कई लोगों के मकान सील कर दिए हैं लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
भाजपा के गजराज बिष्ट द्वारा प्राधिकरण पर लगाए गए गंभीर आरोप सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इस पूरे मामले में सांसद अजय भट्ट का कहना है कि मेयर द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं और वह अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करेंगे।