हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था व गश्त के दौरान स्मैक की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शाहरुख उर्फ चेटा मलिक पुत्र अमीर अहमद निवासी साबरी मस्जिद के पास, इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 27 वर्ष को 14.75 ग्राम स्मैक के साथ बड़ी रोड,
इंद्रानगर रोड पर दुर्गा मंदिर से करीब 30 मीटर आगे बाबू की गली के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा पर एफआईआर संख्या 130/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।