हल्द्वानी – (अरिश सिद्दीकी) खिदमद ब्लड फाउंडेशन टीम के सदस्य अकील सैफी ने अपना ओ-नेगेटिव रक्तदान कर एक जरूरतमंद की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। रक्त पाकर जरूरतमंदों ने अकील सैफी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और ढेरों दुआएं दीं। अकील सैफी ने जब जरूरत देखी तो खुद मुखानी ब्लड बैंक जाकर जरूरतमंदों को अपना ओ-नेगेटिव रक्तदान किया। बता दें रमजान के महीने में दिन का रोज़ा होने के बाद भी अकील सैफी ने ज़रूरतमंद के लिए रक्तदान किया।
अकील सैफी ने कहा कि अपने रक्त को मौका दें, यह किसी की रगों में बहने, कई शरीरों में जिंदा रहने का अद्भुत जरिया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से हमारे शरीर से कई बीमारियां भी दूर होती हैं। जानकारी देते हुए संस्थापक इमरान सैफी ने बताया कि हमारा फाउंडेशन समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करता है।
जो भी जरूरतमंद है, हमारा फाउंडेशन हर संभव तरीके से रक्तदान करने में हमेशा सबसे आगे रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का महादान है। उन्होंने बताया कि हमारा फाउंडेशन रक्तदान शिविरों में रक्तदान करके जरूरतमंदों की मदद करने में भी सबसे आगे रहता है।