बीएलके-मैक्स अस्पताल ने बाठला अस्पताल एवं मैटरनिटी सेंटर, रुद्रपुर के साथ मिलकर जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया

रुद्रपुर: बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली ने रुद्रपुर स्थित बाठला अस्पताल एवं मैटरनिटी सेंटर के साथ साझेदारी में अपने पहले जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का उद्घाटन बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली के जॉइंट रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के, सीनियर डायरेक्टर –डॉ. ईश्वर बोहरा की उपस्थिति में किया गया।

डॉ. ईश्वर बोहरा प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाठला अस्पताल एवं मैटरनिटी सेंटर में प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन सेवाओं के शुभारंभ का उद्देश्य रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्र के निवासियों को विशेषज्ञ परामर्श और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ बनाना है।

ओपीडी सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली के जॉइंट रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के, सीनियर डायरेक्टर –डॉ. ईश्वर बोहरा ने कहा, “ऑर्थोपेडिक समस्याएं, विशेषकर जोड़ों की समस्याएं, अक्सर तब तक नजरअंदाज की जाती हैं जब तक वे गंभीर रूप से दर्द और दैनिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न नहीं करतीं। जोड़ों के दर्द, जकड़न, सूजन, गतिशीलता में कमी, अस्थिरता या चोट और दुर्घटना से उत्पन्न गठिया जैसे लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आजकल युवा वर्ग एक निष्क्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ रहा है और लंबे समय तक गलत मुद्रा में बैठा रहता है। ऐसे में नियमित हलचल का महत्व समझना अत्यावश्यक है। यदि जोड़ों के दर्द के प्रारंभिक लक्षणों को समय पर पहचान लिया जाए, तो उचित इलाज के माध्यम से आगे होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है और जटिलताओं से बचा जा सकता है।”

डॉ. बोहरा ने आगे कहा, “आधुनिक चिकित्सा तकनीकों ने अब इलाज के परिणामों को बेहतर बनाते हुए रोगियों की रिकवरी को तेज, अस्पताल में रहने की अवधि को कम, और मरीज की संतुष्टि को उच्च बना दिया है। रोबोटिक सर्जरी ने ऑर्थोपेडिक और जॉइंट सर्जरी को बदलकर इन्हें अत्यधिक सटीक बना दिया है। सर्जन 3डी मॉडल का उपयोग करके सटीक प्रक्रियाएं योजना बना सकते हैं। रियल-टाइम इमेजिंग और सेंसर का उपयोग करते हुए जोड़ों को सही दिशा और फिटिंग में स्थापित करना संभव हो गया है, जिससे दर्द, निशान और ऊतकों को नुकसान न्यूनतम होता है। यह अत्याधुनिक तकनीक केवल जोड़ों के कार्यों को पुनः स्थापित करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि रिकवरी को भी तेज करती है। इस ओपीडी सेवा के शुभारंभ के साथ, हमारा उद्देश्य रुद्रपुर और आस-पास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं लाना है।”

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मरीज-केंद्रित देखभाल, अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!