SSC(GD)की भर्ती में मौर्य एकेडमी के छात्रो का लिखित/ फिजिकल एवं मेडिकल में शत प्रतिशत पास का बना रिकॉर्ड

गदरपुर । क्षेत्र में सेना और पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित मौर्य एकेडमी है जहां पर छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण जैसे फिजिकल ट्रेनिंग,कोचिंग क्लासेज,
ऑनलाइन प्रैक्टिस,कंप्यूटर ट्रेनिंग,खेल आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर सेना,सैनिक बल , पुलिस एवं सरकारी नौकरियों में सेवा के लिए कोचिंग दी जाती है
एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में चल रही SSC (GD)की भर्ती के फिजिकल में भारी संख्या में मौर्य एकेडमी के छात्रो ने पास कर एकेडमी का नाम रौशन किया है
जिसमें एकेडमी के प्रदीप शुक्ला पुत्र सुरेंद्र शुक्ला निवासी अमरपुरी गदरपुर,छत्रपाल पुत्र रामदास,निवासी -बेरिया दौलत बाजपुर,अजीत सिंह पुत्र हरि सिंह,निवासी-बेरिया दौलत बाजपुर,कमल पुत्र हरलाल सिंह, निवासी बेरिया दौलत बाजपुर, कार्तिक सेठ पुत्र राजपाल, निवासी‌ गदरपुर,राजेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी- अहमद नगर कॉलोनी गदरपुर,मनीष सागर पुत्र सूरज सिंह,निवासी
मोहनपुर नंबर एक,राजू हलदार पुत्र विनय हलदार,निवासी मोहन पुर नंबर 1 महतोष मोड़, आसिफ फरीदी पुत्र महबूब फरीदी,निवासी-इस्लाम नगर गदरपुर,अमरजीत सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी-खानपुर पश्चिम,राजीव कुमार पुत्र चंद्र पाल सिंह,निवासी-खानपुर पश्चिम,अर्जुन सिंह पुत्र कल्याण सिंह‌ निवासी कैलाशपुर गदरपुर,कृष्णपाल पुत्र रोहनलाल निवासी-नंदपुर गदरपुर,रजत गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी
सुखशांति नगर गदरपुर,मोनीस पुत्र अब्दुल सलमान निवासी बाजपुर,तुषार शर्मा पुत्र राम किशन निवासी-काशीपुर, मशरूफ अली पुत्र अहमदजान , निवासी लखनऊ कॉलोनी,
अतुल कुमार पुत्र होरीलाल , निवासी खानपुर पश्चिम,योगेश टम्टा पुत्र वीरेंद्र कुमार टम्टा निवासी अमरपुरी गदरपुर,उधम सिंह ने SSC (GD) की भर्ती में लिखित,फिजिकल एवं मेडिकल में पास होकर अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।
एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार एवं समस्त स्टाफ ने एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!