टीएमयू आईईईई के टेक्नोफ़ेस्ट में हुनर का जलवा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी- सीसीएसआईटी में चार दिनी आईईईई डे टेक्नोफ़ेस्ट-2024 में 20 विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टुडेंट्स ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। गायन प्रतियोगिता में बीसीए सेकंड ईयर के क़मर अब्बास प्रथम, बीटेक-सीएस थर्ड ईयर के आर्यन जैन द्वितीय और बीसीए फ़र्स्ट ईयर की अंकिता मित्तल तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में बीटेक-एआई फ़र्स्ट ईयर की माही जैन प्रथम, बीएससी-एनीमेशन फ़र्स्ट ईयर की प्राची चौहान द्वितीय और बीटेक-एआई फ़र्स्ट ईयर की खुशी जैन तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष प्रथम, नवनीत कौर द्वितीय और आर्यन चौहान तृतीय, तकनीकी क्विज़ और कोडिंग प्रतियोगिता में एमसीए फ़र्स्ट ईयर के अरिहंत जैन प्रथम, बीटेक-सीएस के आदित्य जैन द्वितीय और संकेत चौधरी तृतीय, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एकता गुप्ता प्रथम, देविका लाहोरी द्वितीय और भूमिका गुलाटी तृतीय, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता में हिताक्षी राजपूत प्रथम, भूमिका द्वितीय अक्षिता शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।

नाटक प्रतियोगिता में अतिषय जैन एवं समूह प्रथम, वंशिका सक्सेना एवं समूह द्वितीय और मनीषा कुमारी एवं समूह तृतीय स्थान पर रहे। ब्लॉग लेखन प्रतियोगिता में आर्यन जैन प्रथम, विभूति त्यागी द्वितीय और दर्शल जैन तृतीय, अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में गौरवी प्रजापति प्रथम, तवरेज खान द्वितीय और तनज़िला बसीर तृतीय, हिंदी भाषण प्रतियोगिता में मैत्री प्रथम, प्रगति जैन द्वितीय और विश्व मोहन तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता मंत बीएससी-सीएस की जिया सिंह प्रथम, बीटेक-सीएस के आर्यन जैन द्वितीय और कृष्णा अमन तृतीय, हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीसीए थर्ड ईयर की मैत्री चौधरी प्रथम, बीसीए-सीटीआईएस सेकंड ईयर के हर्षित बिष्ट द्वितीय और बीटेक-सीएस फोर्थ ईयर के मयंक जैन तृतीय, डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी- एनिमेशन फ़र्स्ट ईयर के गौरव कुमार प्रथम, तनीषा सक्सेना द्वितीय और बीएससी- एनिमेशन सेकंड ईयर के शशांक जैन तृतीय स्थान पर रहे।

सुडोकू खेल प्रतियोगिता में एमसीए फ़र्स्ट ईयर के अरिहंत जैन प्रथम, बीटेक फोर्थ ईयर के हार्दिक जैन द्वितीय और बीटेक फ़र्स्ट ईयर के मृदुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज खेल प्रतियोगिता में बीटेक सेकंड ईयर के यश जैन प्रथम, निखिल कुमार द्वितीय और बीटेक सेकंड ईयर की साची जैन तृतीय स्थान पर रहीं। लूडो खेल प्रतियोगिता में बीटेक थर्ड ईयर के मोहम्मद फहद प्रथम, बीसीए फ़र्स्ट ईयर की सौम्या जैन द्वितीय और बीसीए सेकंड ईयर के शोएब अख्तर तृतीय स्थान पर रहे। कैरम खेल प्रतियोगिता में बीटेक थर्ड ईयर के मोहम्मद ताइफ तसलीम प्रथम, मोहम्मद सालिक द्वितीय और बीटेक फ़र्स्ट ईयर के अमन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। प्रोजेक्ट-आधारित प्रस्तुति प्रतियोगिता में मनीष कौशिक प्रथम, तनज़िला बसीर द्वितीय, यश जैन तृतीय स्थान पर रहे। स्टैंड-अप कॉमेडी/कविता/शायरी प्रतियोगिता में बीटेक-डीएस सेकंड ईयर के यश शर्मा प्रथम, बीटेक-एआई फ़र्स्ट ईयर के अंकुश जैन द्वितीय और बीटेक-डीएस फ़र्स्ट ईयर की पल्लवी सागर तृतीय स्थान पर रहीं।

टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा, आईईईई का वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक प्रभाव है। आईईईई डे टेक्नोफ़ेस्ट-2024 स्टुडेंट्स के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा, आईईईई की गतिविधि श्रेणी में सीसीएसआईटी को यूपी के सभी कॉलेजों में प्रथम रैंक मिली है। सीसीएसआईटी का आईईईई स्मार्ट इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आज कॉन्फ्रेंस की दुनिया में एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। कार्यक्रम में आईओवा स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए के पोस्टडॉक्टरल रिसर्च एसोसिएट डॉ. अंकित यादव और आईईईई यूपी सेक्शन आर10 के चैप्टर चेयर प्रो. रफीक अहमद की वर्चुअली बतौर विशिष्ट अतिथि उल्लेखनीय मौजूदगी रही। टेक्नोफ़ेस्ट के विजेताओं को विजेता ट्राफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। टेक्नोफ़ेस्ट के निर्णायक मण्डल में प्रो. अशोक कुमार, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. रूपल गुप्ता, डॉ. नूपाराम चौहान, डॉ. सोनिया जयन्त, डॉ. पीके शाह समेत तीन दर्जन फैकल्टीज़ शामिल रही। संचालन टेक्नोफ़ेस्ट की कोऑर्डिनेटर मिस रोहेला नाज़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!