विधायक शिव अरोरा ने जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति(दिशा)की बैठक मे रुद्रपुर क्षेत्र से जुड़े अनेको विषयो को उठाया

रुद्रपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता मे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक संपन्न हुई, जिसमे सांसद अजय भट्ट ने उधम सिंह नगर मे गतिमान विकास कार्य व योजनाओं की कार्य प्रगति पर चर्चा की।
वही बैठक मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी शामिल हुए उन्होंने क्षेत्र की अनेको समस्या को बैठक मे उठाया, विधायक शिव अरोरा बोले रुद्रपुर क्षेत्र मे बहुत बड़ी आबादी नजुल भूमि व दानपात्र की जमीन पर निवास करती है जिनको बिजली कनेक्शन लेने हेतु लम्बे समय से समस्या आ रही है उन्होंने कहाँ प्रशासन के अधिकारी इस समाधान निकलने जिससे ऐसे परिवारों को समस्या न आये। विधायक शिव अरोरा ने एक ओर विषय पर ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहाँ पेयजल निगम द्वारा जगह जगह कार्य करने के चलते रोडो की हालत खराब हों गयी है उनको जल्द से जल्द ठीक कराने का कार्य करे।
विधायक शिव अरोरा बोले सांसद अजय भट्ट के प्रयास से संजय वन मे सौंदर्यकरण की सौगात मिली है जो पर्यटन क्षेत्र रुद्रपुर मे ही आता है उसको ओर किस प्रकार बेहतर बनाया जा सकता है जो हमारे क्षेत्र की आने वाले समय मे पहचान बने ओर पर्यटक स्थल के रूप मे एक नई पहचान के रूप मे विकसित हों इसपर विस्तृत कार्ययोजना बनाकर भव्य आकर्षक आकार दिये जाने की आवश्यकता है।जिसको लेकर सांसद अजय भट्ट ने लगातार प्रयास किये है, विधायक ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद भट्ट से कहाँ उक्त सभी विषय महत्वपूर्ण है जिनको करवाना अनिवार्य है जिसपर सांसद भट्ट ने भी सहमति जतायी ओर रुद्रपुर की समस्या के समाधान हेतु प्रशासन को निर्देशित किया, विधायक शिव अरोरा ने कहाँ रुद्रपुर क्षेत्र मे लगातार विकास कार्यों मे प्रशासन का सहयोग मिलता है इन समस्या पर भी उचित समाधान निकलेगा ऐसा पूर्व विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *




DEWATOGEL


Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

error: Content is protected !!