गदरपुर । शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मौर्य अकैडमी अमरपुरी गदरपुर के खेल मैदान में संपन्न हुई। जिसमें जिले से सभी ब्लॉकों से लगभग 1600 खिलाड़ियों ने प्रातिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के प्राथमिक स्कूल एवं जूनियर स्कूल के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में एथलेटिक्स,कबड्डी,खो-खो वॉलीबॉल,फुटबॉल,क्रिकेट, ताइक्वांडो,बॉक्सिंग,बैडमिंटन, योगा आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । जिसमें सुलेख,अंत्याक्षरी, समूहगान,लोकनृत्य,एकांकी की प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में खटीमा ब्लॉक का दबदबा रहा। सभी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कुल 282 अंकों के साथ खटीमा प्रथम रही और जिले की चैंपियनशिप का खिताब जीता। 260 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर सितारगंज ब्लाक तथा तृतीय स्थान पर रुद्रपुर ब्लॉक रहा। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में मौर्य अकादमी के एमडी आनंद कुमार द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। खटीमा ब्लॉक को चैंपियनशिप की ट्रॉफी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई। खंड शिक्षाधिकारी गदरपुर सावेद आलम ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो नैनीताल जिले में 15 अक्टूबर से आरंभ होगी। ब्लॉक खेल समन्वयक गदरपुर नूर आलम ने सभी का सहयोग देने पर धन्यवाद किया ।इस अवसर पर जिला प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही,जिला खेल समन्वयक (मा0शि0) लक्ष्मण सिंह टाकुली,जिला खेल समन्वयक (प्रा0 शि0) राजेंद्र सिंह भाकुनी,दिनेश कुमार,गोविंद कुमार शर्मा , बीआरसी समन्वयक मोहनलाल,अमरजीत बजाज, विनोद पवार,संदीप कौर,रीता कोहली,कविता वर्मा,कुनैन जहां, आशा पांडे,ब्लॉक खेल समन्वयक खटीमा नीरज सक्सेना,ब्लॉक खेल समन्वयक बाजपुर डोरी लाल ,ब्लॉक खेल समन्वयक रुद्रपुर कैलाश वर्मा, ब्लॉक खेल समन्वयक सितारगंज निर्मल सरकार ,विनोद पवार,चंद्रिका प्रसाद,दिनेश उप्रेती,सुनील कुमार,चितांबर जोशी व कई शिक्षक और शिक्षिकाये उपस्थिति रही । उद्घोषक की भूमिका संजीव बुधौरी,धीरज पांडे और हरीश जी द्वारा निभाई गई।
प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिताएं
(बालक वर्ग** )* -50 मीटर दौड़ अक्षय यादव, 100 मीटर दौड़- गोविंद कुमार, 200 मीटर दौड़- निशान, 400 मीटर दौड़- मो०शहजाद, लंबी कूद -प्रांजल कुमार,कबड्डी व खो खो में खटीमा विजेता रही।
प्राथमिक स्तर (बालिका वर्ग)- 50 मीटर दौड़ में जानवी राना, 100 मीटर दौड़ में जानवी राना ,200 मीटर दौड़ में अदिति सिंह, 400 मीटर दौड़ में बबीता खोलिया, लंबी कूद में अंशिका यादव ,कबड्डी में खटीमा, खो- खो प्रतियोगिता में काशीपुर विजय रहा।
सब जूनियर वर्ग (बालक)- 4* 100 मीटर रिले दौड़ में सितारगंज प्रथम, 100 मीटर दौड़ पवन जोशी सितारगंज, 200 मी दौड़ सागर कुमार खटीमा, 400 मीटर दौड़ मिराज रुद्रपुर, 600 मीटर दौड़ मिराज रुद्रपुर, लंबी कूद धर्मेंद्र रुद्रपुर, गोला फेक शौर्य बिष्ट सितारगंज, ऊंची कूद धर्मेंद्र रुद्रपुर, चक्का फेंक में अर्शलान खटीमा प्रथम रहे, क्रिकेट प्रतियोगिता मे काशीपुर विजेता, वॉलीबॉल में सितारगंज , फुटबॉल प्रतियोगिता में सितारगंज प्रथम, खो-खो प्रतियोगिता में सितारगंज प्रथम , योगा प्रतियोगिता में काशीपुर प्रथम ,बैडमिंटन में सितारगंज प्रथम ,ताइक्वांडो में रुद्रपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
सब जूनियर (बालिका वर्ग)- 100 मीटर दौड़ में जानकी कठायत प्रथम, 200 मीटर दौड़ में कृष्ण हालदार सितारगंज प्रथम, 400 मीटर दौड़ में अंजलि सितारगंज प्रथम, 600 मीटर दौड़ में अंजलि सितारगंज प्रथम, गोला फेक में हरनूर कौर प्रथम, लंबी कूद में आराधना खटीमा प्रथम, ऊंची कूद में रानी राणा प्रथम, चक्का फेक में शादमानी खान काशीपुर प्रथम,4*100 रिले दौड़ में सितारगंज प्रथम,खो खो प्रतियोगिता में सितारगंज विजेता रुद्रपुर उपविजेता,योगा प्रतियोगिता में खटीमा प्रथम, ताइक्वांडो में भारती प्रथम, कबड्डी प्रतियोगिता में सितारगंज विजेता खटीमा उपविजेता, टीटी प्रतियोगिता में सितारगंज प्रथम, बास्केटबॉल में सितारगंज प्रथम, वॉलीबॉल में सितारगंज प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
Leave a Reply